संदेश

सितंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रायपुर : बुलेट में सवार होकर राजधानी की सड़कों पर निकले पुलिसकर्मी, रोजाना करेंगे पेट्रोलिंग l

चित्र
रायपुर -    राजधानी रायपुर में जारी टोटल लॉकडाउन के बीच आम जनता को नियमों का पालन कराने आज जयस्तंभ चौक से 50 से अधिक बुलेट और अन्य बाइक में सवार होकर पुलिसकर्मी सड़कों पर निकले हैं.   जिसमें एएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारियों के साथ 100 से अधिक पुलिस वाले शामिल है. ये सभी पुलिसकर्मी गली-मोहल्लों में जाकर लाउडस्पीकर के जरिए पेट्रोलिंग करेंगे, क्योंकि गलियों में लोग बेवजह घूमने निकल जाते हैं और भीड़ इकठ्ठा करते हैं. यह सिलसिला अगले 5, 6  दिनों तक जारी रहेगा. शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए रायपुर में एक सप्ताह का लॉकडॉउन लगाया गया है. पिछले लॉकडॉउन में हमने देखा था कि मुख्य सड़कों पर भीड़ नियंत्रित रहती है, लेकिन गली-मोहल्लों पर लोग अनावश्यक भीड़ लगाकर बैठे रहते है. इसलिए लॉकडाउन के दूसरे दिन नियमों का पालन कराने के लिए 50 से अधिक बाइक पेट्रोलिंग पर रवाना की गई है. बाइक में सवार होकर जवान गली-मोहल्लों में अनावश्यक बैठने वाली भीड़ को नियंत्रित करेंगे. समझाइश देने के बावजूद अगर भीड़ नजर आती है, तो निश्चित तौर पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

रायपुर से अमरकंटक घूमने गए लोगो ने ऐसा क्या देखा कि वापस आने में दो दिन लग गए । - गांव गवई न्यूज by गोपाल ठाकुर

चित्र
अमरकंटक टूर अमित शर्मा राजू गोपाल ठाकुर

श्री सुखदेव ध्रुव मंडल अध्यक्ष दुल्लापुर मंडल के अध्यक्षता में वृक्षा रोपण किया गया

चित्र
श्री सुखदेव ध्रुव मंडल अध्यक्ष दुल्लापुर मंडल  के अध्यक्षता में   हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस की शुभघड़ी में ग्राम कोदवा गोडान में वृक्षारोपण किया गया  हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस की शुभघड़ी में ग्राम कोदवा गोडान में वृक्षारोपण किया गया व साथ ही ग्राम भोयटोला के निवासी सत्रुहन धुर्वे जी ने अपने 10 साथियों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किये  इस शुभ अवसर पर जनपद पंचायत प्रतिनिधि व दुल्लापुर मण्डल के अध्यक्ष बड़े भैया श्री सुखदेव ध्रुव व श्री शिवनंदन पांडेय जी (वरिष्ठ भाजपा नेता)  स्वतंत्र तिवारी /अमृत साहू (महामंत्री भाजपा मंडल) राधे लाल साहू (वरिष्ठ भाजपा नेता) राजेन्द्र साकत (उपाध्यक्ष युवा मोर्चा दुल्लापुर मण्डल)दिलीप पटेल सरोज ध्रुवे ,सरपंच (कोदवागोड़ान) शत्रुहन धुर्वे वीकास तिवारी थानू साहू शंकर ठाकुर हीरालाल यादव ,मानस पटेल उपस्थित हुए । रिपोर्टर - गोपाल ठाकुर कोदवा गोडान           

रायपुर जिला में होम आइसोलेशन में रह कर कोविड-19 का इलाज करा रहे 21 हजार 361 मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाई और कोरोना किट उपलब्ध कराई गई है

  प्रदेश में कोविड-19 से जंग जीतने वाले मरीजों की कुल संख्या अब 41 हजार 111 पहुंच गई है।   प्रदेश में विभिन्न कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में इलाज के बाद स्वस्थ हुए 32 हजार 630 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे 8481 मरीज भी ठीक हो चुके हैं। 17 सितम्बर को प्रदेश भर में 5226 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इनमें कोविड केयर सेंटर्स और अस्पतालों से डिस्चार्ज 2019 और होम आइसोलेशन पूर्ण कर स्वस्थ हुए 3207 शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से रायपुर जिले में होम आइसोलेटेड 7484 कोरोना संक्रमितों तक मेडिसीन किट पहुंचाई गई है। बिलासपुर जिले में होम आइसोलेशन वाले 2625, राजनांदगांव में 2203, दुर्ग में 1556, रायगढ़ में 1329, कबीरधाम में 595, कोरिया में 591, सरगुजा में 569, धमतरी में 515, मुंगेली में 419, कांकेर में 372, सूरजपुर में 313, बस्तर में 300, कोरबा में 278, बलौदाबाजार-भाटापारा में 273, जांजगीर-चांपा में 255, गरियाबंद में 238, बालोद में 234, कोंडागांव में 233, दंतेवाड़ा में 216, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 180, महा