अब आप ही जानो ,ये पोस्ट गद्य है या कविता
भारतीय पुरुषों के चरित्र, विचार, आचरण ,
सबमें विरोधाभास ,विसंगति और पाखंड है।
स्वयं भले ना हो राम और सत्यवान जैसे
पत्नी चाहिये
सीता और सावित्री सी।।
भार्या चाहिए संस्कारी ,
पति सेवा में रत भारतीय नारी।।
करे चरण स्पर्श और पैर भी दबाए ,
दुल्हन वही जो पिया मन भाए।।
आयु वृद्धि ,जीवन रक्षा हेतु करे सदा उपवास .
और पति ऊपर करे आँख मूंद विश्वास ।।
जब पति का चित्त हो विभ्रांत
औषधि का लेप बन जाये.
जब मन शुष्क मरुथल बने
वो आद्रा सी बरस जाये।
भोजन जब खिलाये पत्नी तो,
खिलाये मातृवत होकर ,
शयनकक्ष में रंभा सी वो रमणी बन जाये।
उसे पत्नी चाहिए विवाह की अमृता राव जैसी
पर पड़ोसन और कलीग सनी लियोनी सी ।
भारतीय पुरुष है जेठालाल जो चाहत रखता है किसी बबीता की ।😁😁
अब आप ही जानो ,ये पोस्ट गद्य है या कविता सी।।
🖋️ Mahesh Pandey ji.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें