नए बैल का नया सिंग
हास्य-व्यंग्य
नए बैल का नया सिंग
नगर में जैसे ही एक चर्चित पुलिस अधिकारी को जिले के नए कप्तान बनाये जाने की खबर जैसे ही आम जनता को मिला ,सब बहुत खुश हुए ।खुश इसलिए नहीं हुए कि नए कप्तान के आने से शहर में कानून का राज या रामराज आ जाएगा ।ऐसी मूर्खता भरी आशा करना वे कब का छोड़ चुके है।उनके खुश होने का कारण था अब सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में उनके शहर के खूब चर्चे होंगे ।अब आम जनता हो या व्यक्ति सबने बड़ी बड़ी खुशियां तलाशना छोड़ दिया है और वे आभासी दुनिया मे दस सेकंड वायरल हो जाने जैसी छोटी-छोटी खुशियों में खुशियां तलाश लेते है।
इनके एसपी बनाए जाने की खबर मिलते ही शहर के हेलमेट विक्रेताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है ,क्योंकि राज्य भर में इस बात की चर्चा है कि ये जहाँ भी जाते है उस जिले में हेलमेट की बिक्री 200% तक बढ़ जाती है।लोहारा रोड स्थित एक हेलमेट विक्रेता ने नाम ना छापे जाने जाने की शर्त पर हमें बताया कि "जितना स्टॉक बचा है आशा है कि सा रास्ता हफ्ते भर में क्लियर हो जाएगा हमें तीन अलग-अलग कंपनियों से 500 हेलमेट के लिए ऑर्डर दे दिया है कई लोग हमसे हेलमेट के बारे में जानकारी ले रहे है" रायपुर मार्ग स्थित एक अन्य विक्रेता ने कहा कि" निवर्तमान एसपी साहब के कार्यकाल में हेल्मेट की बिक्री ना के बराबर लेकिन जैसे ही मैंने यह खबर सुनी की नए एसपी हमारे शहर में आ रहे हैं सबसे पहले मैंने खेड़ापति हनुमान जी के मंदिर में जाकर मत्था के का 1 किलो बूंदी के लड्डू चढ़ा कर लोगों में बंटवाये।मुझे विश्वास है कि जब तक साहब यहां रहेंगे हमारे हेलमेट की बिक्री का धंधा पुष्पित और पल्लवित होता रहेगा"
जहां हेलमेट विक्रेताओं में हर्ष व्याप्त है वही निगरानी शुदा, बदमाश आदतन अपराधी किस्म के लोगों में डर छा गया है। मैंने ऐसे ही एक आदतन अपराधी 56 टिकली से संपर्क कर उनसे पूछा कि क्या कारण है कि नए एसपी के आने की खबर सुनकर सब बदमाश सकते में है। छप्पन टिकली ने मुझसे कहा कि "वो ऐसा है साहब कि हर बार नया एसपी आता है ,ऐसा ही माहौल हफ्ता-पंद्रह दिन तक रहता है।लेकिन इस बार थोड़ा डिफरेंट है साहब।सब डरे हुए कि नए साहब को लाइव इंटरव्यू देना पड़ता है।सब साहब के पुराने वीडियो को देख रहे है। सीख रहे है"
आखिर में मैंने शहर के सबसे पुराने पूर्व पत्रकार और लेखक से 'खरखर'जी से पूछा ,जो कि हर मामले में टिप्पणी करने में प्रखर और मुखर रहते है कि "क्या नए पुलिस कप्तान के आने से अपराधों पर नियंत्रण रहेगा ।सट्टा, जुआ, नशाखोरी पर कार्यवाही होगी।बदमाश और अपराधी पुलिस से भय खाएंगे"
खरखर जी ने हँसकर कहा "देखो भाई ,एक ठन छत्तीसगढ़ी कहावत सुनी ही होगी "नवा बइला के नवा सिंग, चल रे बइला टिंगे टिंग" अब तक तो ऐसा ही देखते आये है।हो सकता है नए कप्तान साहब इस हाना को गलत साबित कर दे।"
मैंने मन ही मन कहा कि काश इस कहावत को इस बार कप्तान साहब गलत साबित कर दे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें